जयपुर से चार किलो सोना चोरी का झारखंड से जुड़ा तार, याकूब को ट्रांजिट रिमांड पर ले गई राजस्थान पुलिस

Sahibganj : जयपुर से चार किलो सोना व 30 किलो चांदी चोरी का झारखंड से तार जुड़ा है. याकूब नाम के युवक को ट्रांजिट रिमांड पर राजस्थान पुलिस अपने साथ ले गई है. बता दें कि जयपुर की कोतवाली पुलिस ने एक ज्वेलरी दुकान से तीन से चार किलो सोना एवं 30 किलो चांदी चोरी मामले में झारखंड के युवक को गिरफ्तार किया है. चोरी का आरोप याकुब शेख नामक युवक पर लगा है. जो राजमहल थाना क्षेत्र के हड़मल्ली जामनगर का रहते वाला है. गिरफ्तार आरोपी को रविवार को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी नीरज कुमार की न्यायालय में पेश किया गया. जिसके बाद 60 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को जयपुर ले जाया गया. वहां उसे मुख्य महानगर न्यायिक दंडाधिकारी की न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/fir-lodged-against-former-governor-aziz-qureshi-yogi-government-is-accused-of-making-controversial-statements/">पूर्व

राज्यपाल अजीज कुरैशी पर FIR दर्ज, योगी सरकार पर विवादित बयान करने का है आरोप

चार किलो सोना और 30 किलो चांदी हुआ था चोरी

बता दें कि जयपुर के गोविंद नगर पूर्व आमेर रोड निवासी बनवारीलाल अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर यह आरोप लगाया था, कि तीन अक्टूबर 2015 की रात में वह ज्वेलरी दुकान को बंद कर घर चला गया था. पांच अक्टूबर की सुबह 9 बजे जब वह दुकान पहुंचा तो देखा की दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है, और तीन से चार किलो सोना एवं 30 किलो चांदी गायब है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राजमहल थाना के हड़मल्ली निवासी हाफिजुल शेख के पुत्र याकुब शेख को गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ जयपुर ले गयी. इसे भी पढ़ें - भाकपा">https://lagatar.in/cpi-maoist-central-committee-member-purnendu-mukherjee-passes-away-maoists-pay-tribute/">भाकपा

माओवादी के सेंट्रल कमिटी के सदस्य पूर्णेंदु मुखर्जी का निधन, माओवादियों ने दी श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]