प्रदेश कांग्रेस संविधान बचाओ रैली को विजय सभा के रूप में मनायेगी

 Ranchi :   झारखंड  प्रदेश कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली को विजय सभा के रूप में मनाने का फैसला लिया है. आज सोमवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश प्रभारी के राजू, सह प्रभारी बेला प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और एआइसीसी के प्रशासक गुरदीप सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के जातीय जनगणना कराने का फैसला राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के संघर्ष की जीत है. क्या है कांग्रेस की मांग :  कांग्रेस पार्टी ने आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीलिंग हटाने की मांग की है. साथ ही नेशनल बजट में एससी-एसटी के लिए बजट बढ़ाने के साथ - निजी शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण देने की मांग की है. रैली में शामिल होंगे वरिष्ठ नेता :   6 मई को  आयोजित  रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल होंगे. इसके अलावा  छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी रैली में शामिल होंगे. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक : रैली के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक होगी. बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल भी शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें : शहर">https://lagatar.in/now-hearing-in-high-court-on-the-matter-of-bad-roads-in-the-city-is-on-tuesday/">शहर

में खराब सड़कों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई अब मंगलवार को