झारखंड प्रदेश कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई महासभा का वार्षिक सम्मेलन संपन्न, राजकुमार गुप्ता बने आजीवन अध्यक्ष

Ranchi :  झारखंड प्रदेश कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई महासभा का वार्षिक सम्मेलन रविवार को अपर बाजार, रांची के मैकी रोड स्थित राजकलश भवन में भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया. इस अवसर पर महर्षि मोदन सेन जी महाराज की जयंती, पारिवारिक मिलन समारोह, कुंवारे युवक-युवतियों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक भोज जैसे आयोजन संपन्न हुए. 

 

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, रांची विधायक सी. पी. सिंह, और समाजसेवी के. के. गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर की. सभी अतिथियों का फूलमाला और पगड़ी पहनाकर पारंपरिक स्वागत किया गया. 

Uploaded Image

 

राजकुमार गुप्ता चुने गए आजीवन अध्यक्ष

सम्मेलन में सर्वसम्मति से राजकुमार गुप्ता को आजीवन अध्यक्ष नियुक्त किया गया. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि महासभा की पुरानी कमिटी पूर्ववत कार्य करती रहेगी. सभा का संचालन महामंत्री दीनानाथ गुप्ता और मंत्री बिरेन्द्र प्रसाद ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि मोदन सेन जी की वंदना और आरती से हुई, जिसके बाद घी से बना महाप्रसाद वितरित किया गया. साथ ही महाकवि जयशंकर प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. 

Uploaded Image

 

हर जिले में महाकवि जयशंकर प्रसाद के नाम से सामुदायिक भवन बनाने की मांग  

सांसद आदित्य साहू और विधायक सी. पी. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्य समाज देश की प्रगति का मजबूत स्तंभ है और हलवाई समाज अपने परिश्रम और सेवाभाव से समाज में विशेष स्थान रखता है. राजकुमार गुप्ता ने इस मौके पर सामूहिक विवाह योजना की घोषणा की और कहा कि संस्था विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह आयोजित करेगी और इसका पूरा खर्च महासभा उठाएगी. उन्होंने शिक्षा और संगठनात्मक विस्तार पर बल देते हुए सरकार से हर जिले में महाकवि जयशंकर प्रसाद के नाम से सामुदायिक भवन बनाने की मांग की. 

 

महासभा को आगे बढ़ाने के लिए बताएं तीन प्रमुख एजेंडे

महामंत्री दीनानाथ गुप्ता ने बताया कि यह महासभा समाजसेवी जवाहरलाल गुप्ता की प्रेरणा से 26 साल पहले बनी थी. उन्होंने संस्थापक स्व. अर्जुन प्रसाद जी को भी श्रद्धापूर्वक याद किया. बिरेंद्र प्रसाद ने कहा कि अब समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और हमारे बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बनकर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने महासभा को आगे बढ़ाने के लिए तीन प्रमुख एजेंडे बताएं, जिसमें जमीन, धर्मशाला निर्माण और सामूहिक विवाह योजना शामिल है. 

Uploaded Image

 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

उत्तर प्रदेश से आए कलाकार अनिल अकेला की "ऑपरेशन सिंदूर" और "रामलला झांकी" की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. बच्चों की नृत्य और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रही, जिनमें विजेताओं को सम्मानित किया गया. 

 

राज्यभर से समाज के लोग हुए शामिल

कार्यक्रम में झारखंड के सभी जिलों से बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम की सफलता में राजकुमार गुप्ता, दीनानाथ गुप्ता, बिरेन्द्र प्रसाद, दिलीप कुमार, संजय पप्पू, सतीश गुप्ता, सोनू गुप्ता, सानू गुप्ता, गुरुदेव प्रसाद, मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता, श्रवण गुप्ता, बब्लू गुप्ता, डॉ. नीरज साहा समेत अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम के अंत में राजकुमार गुप्ता ने सभी स्वजातीय बंधुओं, कोर कमिटी, मीडिया और अतिथियों का हृदय से आभार प्रकट किया.