झारखंड विस : 3 माह में 5.57 लाख किसानों को सीएम सुखाड़ राहत योजना की राशि देगी सरकार

  • इरफान ने जामताड़ा रेल हादसे में मरने वाले के परिजनों को 50 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की
  • बिरंची ने कहा-नेता प्रतिपक्ष बने 6 माह हो गये, अब तक नहीं हुई सूचना आयुक्त की नियुक्ति  
  • नेहा तिर्की ने सदन में पूछा- सरकार कब तक बनायेगी पेसा नियामवली
  • नीलकंठ ने सदन में उठाया सूखा पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं मिलने का मामला

Ranchi :  झारखंड विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन 11 बजकर 10 मिमट में सदन की कार्यवाही शुरू हुई. बिरंची नारायण ने सदन में कहा कि नेता प्रतिपक्ष बने 6 महीने हो गये, लेकिन अब तक सूचना आयुक्त की नियुक्ति नहीं हुई है. हजारों अपील पेंडिंग हैं.  पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए जल्द आयोग का पुनर्गठन किया जाये.   इरफान अंसारी ने जामताड़ा रेल हादसे का मामला सदन में उठाया. कहा कि रेलवे की लापरवाही से हादसा हुआ है. मृतकों के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाये.

नियमावली के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है - आलमगीर

शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सरकार पेसा की नियमावली कब तक बनाने का विचार रखती है. इसपर सरकार की ओर से जवाब देते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि नियमावली के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है. सरकार द्वारा इसकी स्वीकृति की कार्रवाई की जा रही है.

नीलकंठ ने सदन में उठाया सूखा पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं मिलने का मामला

[wpse_comments_template]