झारखंड का मौसम बिगड़ा, रांची में तेज आंधी-पानी शुरु
Ranchi: रविवार की शाम करीब 6.35 बजे झारखंड का मौसम बिगड़ गया. रांची समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी चलने लगी. हवा की रफ्तार करीब 40 से 50 किमी है. रांची में धुल उड़ने लगे. सड़कें खाली हो गई. सिर्फ कुछ कारें ही सड़क पर चलते दिख रहे थे. देखते ही देखते तेज आधी के बीच बारिश भी शुरु हो गई. लगातार यह चौथा दिन है जब झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में मौसम का यह हाल है. शाम के वक्त पहले तेज हवाओं के साथ आंधी आती है और फिर बारिश शुरु हो जाती है. लोगों को गर्मी से राहत तो मिलती है, लेकिन बिजली कट की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है. मौसम विभाग ने पहले ही रांची समेत अन्य जिलों का मौसम खराब होने की चेतावनी दे रखी है. अगले दो तीन दिनों तक यही स्थिति रह सकती है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. मौसम विभाग ने वज्रपात की भी चेतावनी दी है.