J&K : सांबा में BSF ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया

  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर हाई अलर्ट
LagatarDesk :  भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के सांबा में सेना ने आतंकी घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम किया है. सेना ने भारत में घुसने की कोशिश कर रहे सात आतंकियों को मार गिराया है. एएनआई के अनुसार, 8 और 9 मई की दरम्यानी रात में पाकिस्तानी सीमा से सात आतंकी घुसने की कोशिश कर रहे थे. बीएसएफ ने संदिग्ध गतिविधि देख तुरंत मोर्चा संभाला. जब आतंकियों को रोकने की कोशिश की गयी तो वो भागने लगे. आतंकियों को भागता देख सेना ने गोलियां चलानी शुरू की, जिसमें सात आतंकी ढेर हो गये. भारतीय सेना की सख्त जवाबी कार्रवाई में न सिर्फ घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया, बल्कि पाकिस्तान की सीमा में स्थित ढांढर पोस्ट को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है. इस ऑपरेशन के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी और ज्यादा बढ़ा दी गयी है. माना जा रहा है कि मारे गये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े थे. इसके अलावा, सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि इस घुसपैठ की साजिश में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की सक्रिय भूमिका हो सकती है. https://twitter.com/ANI/status/1920717022054211584

  वीडियो फुटेज भी किया जारी सेना ने इस ऑपरेशन का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें आतंकी समूह की हरकतें और सुरक्षाबलों की कार्रवाई साफ तौर पर देखी जा सकती है. गौरतलब है कि भारत ने हाल ही में "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत आतंकवाद के खिलाफ कई सटीक हमले किये हैं. इसके बाद से पाकिस्तान काफी बौखलाया हुआ है और लगातार सीमाओं पर उकसावे की कोशिशें कर रहा है. इससे पहले जम्मू एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले की भी साजिश रची गयी थी, जिसे सेना ने विफल करते हुए 50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराये थे.