J&K : त्राल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, जैश के 3 आतंकी ढेर

48 घंटे के भीतर सुरक्षाबलों की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई Shrinagar :    जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. त्राल के नादिर गांव के घने जंगलों में आज गुरुवार की सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. जानकारी के अनुसार, पुलवामा जिले के त्राल स्थित नादिर गांव के घने जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाया. https://twitter.com/PTI_News/status/1922861510205784213

सुरक्षाबलों को देख आतंकियों ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोली चलायी और तीन आतंकियों को मार गिराया. इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है, क्योंकि इनपुट्स के मुताबिक जैश के कुछ और आतंकियों के आसपास में छिपे हो की संभावना है. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/indias-digital-strike-on-pakistan-instructions-to-e-commerce-companies-not-to-sell-goods/">भारत

की पाक पर डिजिटल स्ट्राइक, ई-कॉमर्स को प्रोडक्ट्स की बिक्री रोकने का आदेश
ऑपरेशन केलर में मारे गये थे लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी बता दें कि बीते 48 घंटे के भीतर सुरक्षाबलों की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले शोपियां के जिनपथेर केलर इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गये थे. इस ऑपरेशन को ऑपरेशन केलर नाम दिया गया था. इस तरह बीते 48 घंटों में घाटी के अलग-अलग इलाकों में हुए दो एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कुल छह आतंकियों को मार गिराया है. शोपियां में मारे गए आतंकियों की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी डार के रूप में हुई है. शाहिद कुट्टे, शोपियां निवासी था और मार्च 2023 में लश्कर में शामिल हुआ था. वह मई 2024 में बीजेपी के एक सरपंच की हत्या में शामिल था. अदनान शफी डार, वंडुना मेलहोरा का रहने वाला था और अक्टूबर 2024 से लश्कर से जुड़ा था. उसने एक गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या की थी. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-son-shot-dead-in-front-of-father/">बोकारो

: पिता के समाने बेटे की गोली मारकर हत्या
पहलगाम हमले के बाद बढ़ाई गयी सख्ती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मासूम पर्यटकों की मौत के बाद पूरे कश्मीर में हाई अलर्ट है. इस हमले के गुनहगार पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश जारी है और शोपियां के कई इलाकों में उनके पोस्टर लगाए गये हैं. सुरक्षाबलों ने जानकारी देने वालों को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/heatwave-alert-in-23-districts-of-bihar-no-relief-expected-till-16th/">बिहार

के 23 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, रोहतास सबसे गर्म