J&K : पुंछ में आतंकी ठिकाने का खुलासा, 5 IED समेत कई सामान बरामद

जेलों पर आतंकी हमले का इनपुट, सुरक्षा बढ़ी Shrinagar :  जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है. यहां सुरनकोट के हरि मारोटे गांव में सेना और पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान चलाकर एक गुप्त आतंकी ठिकाने का खुलासा किया है. इस ठिकाने से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और संचार उपकरण बरामद किये गये हैं. https://twitter.com/AHindinews/status/1919242825943629861

बरामद सामानों में 5 आईईडी (3 टिफिन बॉक्स और 2 स्टील बाल्टी में रखे हुए), 5 लीटर गैस सिलेंडर, वायरलेस सेट, दूरबीन, ऊनी टोपियां और काले रंग की पैंटें शामिल हैं. अधिकारियों के मुताबिक,  ये सामग्री किसी बड़े हमले की तैयारी का संकेत देती है, जिसे वक्त रहते रोक दिया गया. बता दें कि घाटी में आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान आतंकियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस अभियान के जरिये सुरक्षा बल लगातार आतंकी ठिकानों, उनके सहयोगियों और सपोर्ट नेटवर्क को निशाना बना रहे हैं. सर्च ऑपरेशन के दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इतना ही नहीं सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के कई ठिकानों को भी ध्वस्त किया है. जेलों पर आतंकी हमले का इनपुट, सुरक्षा बढ़ी खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू के कोट बलवाल जेल में संभावित आतंकी हमले की आशंका है. इन जेलों में कई हाई-प्रोफाइल आतंकी और ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) बंद हैं. अलर्ट के बाद जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है. खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिलने के बाद CISF के डीजी ने रविवार को श्रीनगर में सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.