भाजपा पर JMM का पलटवार, कहा - राज्य सरकारें अपनी मर्जी से करती हैं DGP का चयन

Ranchi: भाजपा द्वारा डीजीपी नियुक्ति पर उठाए गए सवालों का जवाब झामुमो ने दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि राज्य सरकारें अपनी मर्जी से पुलिस महानिदेशक का चयन करती हैं, यह सिर्फ झारखंड में नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी यही प्रक्रिया है. इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-in-patna-caste-census-is-necessary-we-will-provide-participation-to-dalits-and-backward-people-in-the-power-structure/">पटना

में बोले राहुल गांधी, जाति जनगणना जरूरी… सत्ता संरचना में दलितों-पिछड़ों को हम दिलायेंगे भागीदारी …

बाबूलाल मरांडी पर तंज

सुप्रिया भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी पर तंज कसते हुए कहा कि आपको जनादेश विपक्ष में बैठने के लिए मिला है, इसलिए आप उसी भूमिका में रहें. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से बाबूलाल मरांडी पर पलटवार करते हुए कहा कि, "आप सुप्रीम कोर्ट की बात करते हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि भाजपा अपनी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति करें. जब आप अपनी पार्टी में एक प्रदेश अध्यक्ष तक नहीं तय कर पा रहे, तो फिर यह सवाल कहां से आ रहा है?" झारखंड सरकार ने दो दिन पहले प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता को रेगुलर डीजीपी नियुक्त किया है, जिस पर भाजपा ने पूरी नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. यह सियासी विवाद अब और गहरा सकता है. इसे भी पढ़ें -केंद्रीय">https://lagatar.in/union-minister-of-state-for-defense-will-soon-gift-an-e-library/">केंद्रीय

रक्षा राज्य मंत्री जल्द देंगे नमो ई-लाईब्रेरी की सौगात