ठगबंधन की है सरकार
डॉ वर्मा ने कहा कि यह वही ठगबंधन सरकार है जिसने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले छात्रों पर लाठियां बरसाई,डराने धमकाने केलिए मुकदमे दर्ज किए. आज ये नीट, यूजीसी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जबकि केंद्र सरकार इसपर पूरी तरह गंभीर है. नीट का मामला न्यायालय में दर्ज है. जो भी निर्देश आएगा केंद्र सरकार उसका पूरी तरह अनुपालन करेगी. ऐसा केंद्रीय मंत्री ने पहले ही कहा है. नीट के संबंध में जो गड़बड़िया उजागर हुई है, उसमें इनके एलायंस पार्टनर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव के सहयोगी का नाम उजागर हुआ है. अच्छा होता झामुमो इसपर अपनी प्रतिक्रिया देता.आरजेडी ने जमीन छीनकर नौकरी देने का ढोंग किया
डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि यही आरजेडी है जिसने गरीबों की जमीन छीनकर नौकरी देने का ढोंग किया है. झारखंड में भी भ्रष्टाचार के पोषक बने हैं. केंद्रीय मंत्री से इस्तीफा मांगने वाले को यह बताना चाहिए कि क्यों तुष्टीकरण के कारण भ्रष्टाचार में जेल गए मंत्री से इस्तीफा नहीं मांग सके. विभाग छीनने का नाटक करना पड़ा. वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी करारी हार से झामुमो बौखलाहट में है. अभी तक ट्रिपल टेस्ट नहीं करा पाने वाले लोग अब जाति जनगणना की बात कर रहे हैं. निकाय चुनाव ट्रिपल टेस्ट के नहीं होने से बाधित है. ओबीसी आरक्षण निर्धारित नहीं हो पाया,नगर निकायों की स्थिति जनप्रतिनिधि के अभाव में नारकीय बनी हुई है.ये लोग केवल दूसरे के पाले में गेंद डालकर अपनी जिम्मेवारी से भागना चाहते हैं. कहा गया कि जनता सब कुछ समझती है. ठगबंधन और इंडी एलायंस की नीयत और नीति को राज्य की जनता पूरी तरह समझ चुकी है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dhullu-mahato-will-give-50-lakhs-to-marwari-yuva-manch-to-open-a-blood-bank-in-jharia/">धनबाद: झरिया में ब्लड बैंक खोलने मारवाड़ी युवा मंच को 50 लाख देंगे ढुल्लू महतो [wpse_comments_template]