झामुमो आज करेगा प्रत्याशियों का ऐलान, लोहरदगा सीट को लेकर पार्टी कांग्रेस से नाराज

  • - कांग्रेस के एकतरफा सीट और प्रत्याशी घोषणा से झामुमो खफा
  • - लोहरदगा सीट पर चमरा का उतरना तय
  • - झामुमो ने लोहरदगा सीट से प्रत्याशी का किया ऐलान तो फ्रेंडली फाइट संभव
Ranchi :  कांग्रेस द्वारा तीन सीटों पर प्रत्याशी के ऐलान के बाद आज शाम साढ़े चार बजे झामुमो प्रत्याशियों की घोषणा करेगा.  गांडेय विधानसभा उपचुनाव सीट से भी झामुमो आज अपने प्रत्याशी का ऐलान कर सकता है. पार्टी यहां से कल्पना सोरेन को प्रत्याशी बना सकती है. इधर कांग्रेस द्वारा बिना राय-मशवरा किये लोहरदगा सीट से प्रत्याशी का ऐलान करने को लेकर झामुमो में नाराजगी है. झामुमो लोहरदगा के पांच में से तीन सीटों पर अपने सबसे मजबूत प्रत्याशी चमरा लिंडा और दो विधायकों को उतारना चाह रहा था. लेकिन कांग्रेस के खूंटी, हजारीबाग और लोहरदगा सीट से प्रत्याशी घोषित करने के बाद झामुमो की चिंता बढ़ गयी है. अब झामुमो लोहरदगा सीट पर क्या कदम उठाता है, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं. क्या झामुमो लोहरदगा में चमरा लिंडा को उतारकर दोस्ताना संघर्ष का ऐलान करेगा, या फिर चमरा लिंडा खुद निर्दलीय या झारखंड पार्टी के सिंबल पर चुनावी मैदान में उतरेंगे, इन सभी सवालों पर आज शाम पांच बजे तक पटाक्षेप होने की संभावना है.

सुप्रियो भट्टचार्य ने कांग्रेस को दी थी नसीहत 

बताते चलें कि गत दिवस ही झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टचार्य ने कांग्रेस को नसीहत दी थी. सुप्रियो भट्टचार्य ने कहा था कि कांग्रेस को सीट नहीं जीत देखनी चाहिए. केवल संख्या बढ़ाने के लिए सीट ले लेना और प्रत्याशी उतार देना कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर दबे जुबान से एकतरफा सीट और प्रत्याशी घोषणा का भी आरोप लगाया था. अब जब कांग्रेस ने लोहरदगा से सुखदेव भगत को मैदान में उतार दिया है तो सुप्रियो ने कहा कि जीत सुनिश्चित हो, यह भी कांग्रेस को देखना चाहिए.

दुमका से सीता के खिलाफ सोरेन परिवार का कोई सदस्य मैदान में नहीं उतरेगा , नलिन होंगे प्रत्याशी

भाजपा द्वारा सीता सोरेन को दुमका सीट से उतार देने के बाद कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे. पहले यह चर्चा थी कि हेमंत सोरेन या बंसत सोरेन को दुमका से उतारा जा सकता है. मगर झामुमो ने फैसला कर लिया है कि सीता के खिलाफ सोरेन परिवार के खिलाफ कोई मैदान में नहीं उतारेगा. पार्टी दुमका से विधायक नलिन सोरेन को चुनावी मैदान में उतारेगी. 

झामुमो के संभावित लोकसभा प्रत्याशी

  • दुमका : नलिन सोरेन
  • राजमहल : विजय हांसदा
  • लोहरदगा :चमरा लिंडा
  • चाईबासा : दशरथ गगराई
  • गिरिडीह : मथुरा महतो
  • जमशेदुपर : सुमन महतो, सबिता महतो, कुणाल षाडंगी
  • गांडेय विधानसभा उपचुनाव सीट : कल्पना सोरेन
[wpse_comments_template]