चंदवा में पत्रकार की पिटाई मामला, लगातार की खबर पर बीजेपी ने लिया संज्ञान, एसपी से कार्रवाई की मांग

Ranchi: चंदवा में लगातार और शुभम संदेश के स्थानीय संवाददाता को पुलिस ने बेवजह पीट दिया. इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट कर हाजत में भी बंद कर दिया. इसे लेकर लगातार.इन">http://lagatar.in">लगातार.इन

ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसपर झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने संज्ञान लेते हुए लातेहार एसपी से पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. इसे शीर्षक से छपी थी खबर-चंदवा">https://lagatar.in/chandwa-polices-bullying-journalist-beaten-hot-tea-thrown-on-his-face/">चंदवा

पुलिस की दादागिरी : पत्रकार को पीटा, चेहरे पर गर्म चाय फेंकी
सोशल मीडिया एक्स पर लातेहार एसपी को टैग करते हुए प्रतुल ने लिखा” चंदवा के एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने की खबरें आई हैं. चेहरे पर गर्म चाय फेंकने का भी आरोप लगा है. आपसे आग्रह है कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच करने की कृपा करें. जो भी दोषी पाया जाए जांच में उनको कड़ी सजा मिले. पत्रकार को गैर कानूनी तरीके से लॉकअप में बंद रखने कर आरोप की शिकायत की भी जांच करने की कृपा करें. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को निर्भीक रूप से काम करने के लिए निर्भीक वातावरण अति आवश्यक है.“ इसे भी पढ़ें- JPSC">https://lagatar.in/bjps-protest-on-jpsc-paper-leak-case-demand-for-cbi-inquiry/">JPSC

पेपर लीक मामले पर भाजपा का प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग
[wpse_comments_template]