रांची: पत्रकारों ने पहलगाम हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Ranchi: सिटी के सभी प्रमुख पत्रकार एक मंच पर एकत्र हुए और हालिया आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों और निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने भारतीय जवानों और पर्यटकों की धर्म पूछकर निर्ममता से हत्या कर दी थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई. शनिवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर पत्रकारों ने मंच से आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, पाकिस्तान की आतंकवाद पोषक नीतियों को अब पूरी तरह से खत्म करना होगा. देश का हर नागरिक अपने वीर जवानों के साथ खड़ा है. आतंकवाद के खिलाफ अब निर्णायक युद्ध की जरूरत है. मीडिया प्रतिनिधियों ने एक सुर में कहा कि पाकिस्तान का लगातार आतंकियों को समर्थन देना अत्यंत निंदनीय है और भारत को इसका सख्त जवाब देना चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग की कि पाकिस्तान को विश्व स्तर पर अलग-थलग करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. इसे भी पढ़ें- पाक">https://lagatar.in/big-attack-on-pak-army-10-soldiers-killed-bla-takes-responsibility/">पाक

सेना पर बड़ा हमला, 10 सैनिक ढेर, BLA ने ली जिम्मेदारी