12 सितंबर को हो सकती है जेपीएसएसी 7वीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा

Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली 7वीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा की संभावित तिथि जारी कर दी गयी है. परीक्षा की संभावित तिथि 12 सितंबर तय की गयी है. आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ी तिथि को प्रकाशित कर दिया है. http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/JPSC1111.jpg"

alt="" width="742" height="427" /> बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग 7वीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर बीते फरवरी को एक विज्ञापन जारी किया था. परीक्षा के तहत विभिन्न विभागों में कई पदों पर नियुक्तियां होनी है. इसे भी पढ़ें- मद्य">https://lagatar.in/prohibition-department-ordered-to-vacate-regulatory-commission-and-cyber-security-office/123934/">मद्य

निषेद्य विभाग ने नियामक आयोग और साइबर सिक्यूरिटी कार्यालय को खाली करने का दिया आदेश

किन पदों के लिए होगी परीक्षा

  • डिप्टी कलेक्टर - 44 पद
  • पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) - 40 पद
  • डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर - 16 पद
  • जेल सुपरिटेंडेंट - 02 पद
  • असिस्टेंट म्यूनिसिपल कमिश्नर - 65 पद
  • झारखंड एजुकेशन सर्विस 2 - 41 पद
  • जूनियर रजिस्ट्रार - 10 पद
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार - 06 पद
  • असिस्टेंट डायरेक्टर - 02 पद
  • प्लानिंग ऑफिसर - 09 पद
  • प्रोबेशन ऑफिसर - 17 पद
  • कुल पदों की संख्या - 252

पहले दो मई को होने वाली थी परीक्षा

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली इस परीक्षा के लिए 2 मई की तिथि निर्धारित थी. उस तिथि को 7वीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा ली जानी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण यह परीक्षा नहीं हो सकी थी. इसे भी पढ़ें- Tokyo">https://lagatar.in/tokyo-olympics-womens-hockey-team-loses-in-semi-finals-argentina-beat-2-1/123982/">Tokyo

Olympic : महिला हॉकी टीम की सेमीफाइनल में हार, अर्जेंटीना ने 2-1 से हराया
[wpse_comments_template]