Ranchi : राजभवन ने जेपीएससी की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में अनियमितता के आरोपों पर राज्य सरकार से जांच कराने की अनुशंसा की है. इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलकर जेपीएससी की मुख्य परीक्षा में अनियमितताओं के आरोप लगाये थे.
जेपीएससी से स्पष्टीकरण मांगेगा कार्मिक विभाग
राजभवन से पत्र मिलने के बाद कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग जेपीएससी से स्पष्टीकरण मांगेगा. आरोपों पर बिंदुवार जवाब मांगा जाएगा. वहीं जेपीएससी के अभ्यर्थियों ने भी आरोप लगाया है कि जेपीएससी ने परीक्षा संचालन नियमावली का उल्लंघन किया है. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में गड़बड़ी हुई है.