Ranchi: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) ने ब्यॉलर इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है. कुल 5 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. यह पद श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अधीन झारखंड श्रम सेवा (तकनीकी) के तहत आता है. अभ्यर्थी JPSC की वेबसाईट पर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आरक्षण का लाभ केवल झारखंड के स्थायी निवासियों को ही मिलेगा.
जारी विज्ञापन के मुताबिक अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा तीन पत्रों में कुल 500 अंकों में होगी. जेपीएससी ने अवेदकों से अनुरोध किया है कि आवेदन करने से पहले दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. किसी तरह की जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर +91-7979970392 या +91-9834033134 पर संपर्क कर सकते हैं.