JPSC 2021 के पहले तीन माह में 7 परीक्षाएं करेगा आयोजित, दिसंबर में एक लिखित परीक्षा

Ranchi: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है. इसके लिए जेपीएससी ने रिवाइव एक्जामिनेशन कैलेंडर 2020-21जारी किया है. कैलेंडर के अनुसार मार्च 2021 तक कुल 8 प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होगी. इसमें दिसंबर के अंतिम सप्ताह में असिस्टेंट डायरेक्टर, सब डिविजन एग्रीकल्चर अफसर पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी. लिखित परीक्षा का आयोजन 27 से 30 दिसंबर तक होगा. यह नियुक्ति कृषि विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

जनवरी के पहले सप्ताह में असिस्टेंट टाउन प्लानर के 77 पदों के लिए होगा इंटरव्यू

जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में ही असिस्टेंट टाउन प्लानर के 77 पदों के लिए इंटरव्यू होगा. 6 से 8 जनवरी तक इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स को अलग-अलग दिन बुलाया गया है. जेपीएससी के रिवाइज कैलेंडर के अनुसार असिस्टेंट टाउन प्लानर के रिक्त पदों के लिए 15 से 18 दिसंबर को इंटरव्यू होगा था. जिसे अपरिहार्य कारण से रद्द करते हुए, 6 जनवरी से आयोजित करने की नई तिथि जारी की गई. इसे भी पढ़ें- Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-assistant-town-planner-interview-canceled-jpsc-will-announce-new-date/10331/">Lagatar

Impact: असिस्टेंट टाउन प्लानर का इंटरव्यू रद्द, JPSC नई तिथि करेगा घोषित
जेपीएससी द्वारा 16 से 18 जनवरी तक चार विभागों के लिए असिस्टेंट इंजीनियर के रिक्त पदों के लिए मेंस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं 27 जनवरी को जेपीएससी माइंस एंड ज्यूलॉजी डिपार्टमेंट के लिए साइंटिफिक अफसर के रिक्त पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित करेगा.

फरवरी से मार्च के बीच चार महत्वपूर्ण पदों के लिए परीक्षा

जेपीएससी 2021 में फरवरी और मार्च माह में चार प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करेगा. इसमें फरवरी में 8 से 10 तक सिविल, मैकेनिकलिए और इलेक्ट्रानिक्स असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए रिटेन एक्जाम आयोजित करेगा. इस परीक्षा के तहत चयनित इंजीनियरों को असिस्टेंट इंजीनियर के रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा. इसके तुरंत बाद 22 से 24 फरवरी तक अर्बन डेवलपमेंट में एकाउंट्स अफसर के रिक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. सबसे महत्वपूर्ण 4 मार्च को पीटी आयोजित होगा. यह कार्मिक विभाग के लिए सिविल सर्विसेज 2017 का बैकलॉग एक्जाम है. इसकी परीक्षा के आयोजन के लिए जेपीएससी विशेष तैयारी में अभी से ही जुट गया है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतिम माह के आखिरी सप्ताह में असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा 22 से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- कॉन्ट्रेक्ट">https://lagatar.in/high-court-refuses-to-relax-age-limit-in-contract-doctor-appointment-reserved-decision-on-reservation-in-service-promotions/10636/">कॉन्ट्रेक्ट

डॉक्टर नियुक्ति में उम्र सीमा में छूट से हाईकोर्ट का इनकार,सेवा प्रोन्नति में आरक्षण पर फैसला सुरक्षित

विवि शिक्षकों के लिए जनवरी में नियुक्ति प्रक्रिया

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के विशेष गाइडलाइन पर जेपीएससी जनवरी 2021 में विवि शिक्षकों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगा. जेपीएससी पहले से मंगाए गए आवेदन के आधार पर 552 असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों के लिए इंटरव्यू लेगा. साथ ही 680 नए पदों के लिए विज्ञापन निकालेगा. जेपीएससी द्वारा विवि में नियमित नियुक्ति के 552 रिक्त पदों पर 15 जनवरी 2019 से रोक लगी हुई है. साथ ही जेपीएससी द्वारा विवि के रीडर व प्रोफेसर की नियुक्ति भी शुरू की जाएगी. इसे भी देखें-