जेएसएससी ने सहायक आचार्यों के 3017 आवेदनों को किया रद्द

Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने 3017 आवेदनों को रद्द कर दिया है. ये सभी आवेदन झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के हैं. जेएसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 3017 अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरने के अंतिम तिथि तक केवल रजिस्ट्रेशन ही करवाया था. परीक्षा का आवेदन शुल्क नहीं भरा था. इस कारण आवेदन रद्द कर दिया गया है. जेएसएससी ने 26001 पद के लिए सहायक आचार्य के लिए नियुक्ति निकाली थी. इसे भी पढ़ें : ED">https://lagatar.in/ed-found-evidence-found-written-in-the-file-of-co-office-cmo-argent-pintu-and-cm-badgai-bhuinhari/">ED

के हाथ लगा सबूत, CO ऑफिस की फाइल में लिखा मिला-CMO URGENT PINTU और CM बड़गाईं भुइंहरी
[wpse_comments_template]