JSSC-CGL : CBI जांच को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल होगी याचिका! हजारों छात्र बनेंगे प्रार्थी
Ranchi : जेएसएससी-सीजीएल (JSSC-CGL) परीक्षा की सीबीआई जांच को लेकर छात्रों का एक समूह हाईकोर्ट का रूख कर सकता है. जानकारी के मुताबिक, इसके लिए छात्रों को एकजुट किया जा रहा है. अब तक करीब 500 छात्र याचिका दाखिल करने के लिए प्रार्थी बनने के लिए तैयार हो गये हैं. वहीं हजारों की संख्या में छात्रों को प्रार्थी बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके बाद सभी छात्र मिलकर हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दाखिल करेंगे. झारखंड में संभवत: ऐसा पहली बार होगा, जब छात्रों का इतना बड़ा दल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेगा.