Ranchi: JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक केस के छह आरोपियों कुंदन कुमार, रोबिन कुमार, अखिलेश कुमार, गौरव कुमार और अभिलाष कुमार को बेल देने से रांची सीआईडी की विशेष कोर्ट ने इंकार कर दिया है. 5 मई की सुनवाई के दौरान अदालत ने सीआईडी और बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. शुक्रवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है, जिससे छह आरोपियों को बड़ा झटका लगा है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष 21 सितंबर और 22 सितंबर को राज्य के सभी जिलों में परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गयी थी. सीजीएल पेपर में कथित धोखाधड़ी और सीजीएल परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी और दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया था. सीआईडी के अनुसंधान के क्रम में पता चला कि परीक्षा के पूर्व ही एक गिरोह के सदस्य द्वारा अभ्यार्थियों को सीजीएल पेपर के प्रश्नों को देने के नाम पर धन उगाही की गयी है, जिससे आमजन में सीजीएल प्रश्न पत्र लीक के संबंध में अफवाह एवं सुगबुगाहट शुरू हो गयी. इसे भी पढ़ें -JSSC-CGL">https://lagatar.in/jssc-cgl-paper-leak-in-the-name-of-teaching-the-questions-rs-50-thousand-were-taken-from-google-pay-on-mobile-number-9334825209/">JSSC-CGL
पेपर लीक : प्रश्न पढ़ाने के नाम पर मो. नंबर 9334825209 पर गूगल पे से लिया 50 हजार