JSSC-CGL पेपर लीक : कृष्णा स्नेही को बेल देने से CID कोर्ट का इनकार

Ranchi: वर्ष 2024 में हुई JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक केस के आरोपी कृष्णा स्नेही की बेल पर रांची सीआईडी की विशेष कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. पिछले गुरुवार को बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. गुरुवार को कोर्ट ने कृष्णा स्नेही को बेल देने से इनकार करते हुए उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. कृष्णा की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने बहस की. गौरतलब है कि पिछले वर्ष 21 सितंबर और 22 सितंबर को राज्य के सभी जिलो में परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गयी थी. सीजीएल पेपर में कथित धोखाधड़ी और सीजीएल परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी और दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया था. इसे भी पढ़ें -चंद्रगुप्त">https://lagatar.in/rumors-of-chandragupta-coal-project-are-baseless-no-one-has-received-compensation-till-now-ccl/">चंद्रगुप्त

कोल परियोजना की अफवाहें बेबुनियाद, अब तक किसी को नहीं मिला मुआवजा – CCL