JSSC-CGL पेपर लीक: आरोपी कृष्णा स्नेही की बेल पर CID कोर्ट में 8 को सुनवाई

Ranchi: वर्ष 2024 में हुई JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक केस के आरोपी कृष्णा स्नेही की बेल पर रांची सीआईडी की विशेष कोर्ट में 8 मई को बहस होगी. इससे पहले इस केस के छह आरोपियों की बेल पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट अपना फैसला सुरक्षित रख चुका है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष 21 सितंबर और 22 सितंबर को राज्य के सभी जिलो में परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गयी थी. सीजीएल पेपर में कथित धोखाधड़ी और सीजीएल परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी और दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया था. सीआईडी के अनुसंधान के क्रम में पता चला कि परीक्षा के पूर्व ही एक गिरोह के सदस्य द्वारा अभ्यार्थियों को सीजीएल पेपर के प्रश्नों को देने के नाम पर धन उगाही की गयी है. इसे भी पढ़ें -मोरहाबादी">https://lagatar.in/morhabadi-vendor-market-417-applications-submitted-in-the-shop-allotment-process/">मोरहाबादी

वेंडर मार्केट : दुकान आवंटन की प्रक्रिया में 417 आवेदन जमा