Ranchi : धनबाद में दिवंगत जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले में झारखंड HC हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस (CJ) संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में सुनवाई हुई. जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत में CBI ने कोर्ट को बताया कि फिलहाल जांच जारी है. वहीं राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि इस केस में ट्रायल कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है और दोषियों को सजा सुना दी गयी है. जिसके बाद अदालत ने CBI को यह जानकारी देने को कहा है कि फिलहाल जांच किस स्टेज तक पहुंची है. अब हाईकोर्ट 27 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई करेगा.
(पढ़ें, मोदी">https://lagatar.in/modi-surname-case-ruckus-in-house-over-2-years-sentence-to-rahul-gandhi/">मोदी
सरनेम केस : राहुल गांधी को 2 साल सजा पर सदन में जोरदार हंगामा) 2021 में की गयी थी जज उत्तम आनंद की हत्या
बता दें कि वर्ष 2021 में धनबाद सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद की हत्या कर दी गयी थी. झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया था और इसे जनहित याचिका में तब्दील कर हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : सदन">https://lagatar.in/furious-with-the-questions-of-opposition-in-the-house/">सदन
में पक्ष-विपक्ष के सवालों से बौखलाये मंत्री बन्ना, कहा-प्रदीप बाबू आप उतने भी विद्वान नहीं, हम सीपी सिंह से ट्यूशन पढ़ने जायेंगे [wpse_comments_template]