फैन की बदतमीजी पर फूटा जूनियर एनटीआर का गुस्सा,वीडियो वायरल

Lagatar desk : लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में हाल ही में फिल्म आरआरआर का लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया गया.इस खास मौके पर साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण अपने डायरेक्टर एस.एस. राजामौली के साथ मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान जूनियर एनटीआर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें वो सरेआम अपने एक फैन को लताड़ते नजर आ रहे है. "> बेकाबू भीड़ पर भड़के जूनियर एनटीआर : दरअसल, जब स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए जैसे ही जूनियर एनटीआर पहुंचे, फैंस में सेल्फी लेने की होड़ मच गई और भीड़ बेकाबू हो गई. वहीं इस दौरान कुछ फैंस ने बदतमीजी कर दी. वायरल हो रहे वीडियो में जूनियर एनटीआर कहते दिखे, `मैं सबको सेल्फी दूंगा, लेकिन तमीज से लाइन में रहो. अगर ऐसे बिहेव करोगे तो सिक्योरिटी बाहर निकाल देगी. उन्होंने आगे कहा कि सभी को संयम से पेश आना चाहिए और सिक्योरिटी स्टाफ का सहयोग करना जरूरी है. "> एक्टर के रिएक्शन को कुछ सही तो कुछ बता रहे गलत : इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है और फैन्स भी दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं. कुछ लोग जूनियर एनटीआर के रिएक्शन को सही बता रहे हैं, तो कुछ फैंस कह रहे हैं कि भीड़ का उत्साह देखकर थोड़ा नरम रुख भी अपनाया जा सकता था. बता दें कि, इस मौके पर रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा ने RRR के बैकग्राउंड स्कोर पर लाइव परफॉर्मेंस दी. जब फिल्म में जूनियर एनटीआर की एंट्री सीन आया, तो हॉल तालियों और हूटिंग से गूंज उठा.