सिमडेगा पहुंचे के. रवि कुमार, चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

Simdega:  लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए झारखंड राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार मंगलवार को सिमडेगा पहुंचे. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सिमडेगा शहरी क्षेत्र के राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय ठाकुर टोली स्थित मतदान केंद्र संख्या 156,157,158 का जायजा लिया. बीएलओ से उनके क्षेत्र में मतदाताओं एवं मतदान के लिए किए जा रहे तैयारियों के बारे में पूछताछ की. के. रवि कुमार ने पिछले चुनाव में कम मतदान वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय घोचो टोली सिमडेगा के मतदान केंद्र संख्या 141,142,143,144, स्थित मतदान केंद्रों पर पेयजलापूर्ति, शौचालय, मतदान की व्यवस्था आदि की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें-नये">https://lagatar.in/new-navy-chief-admiral-dinesh-kumar-tripathi-took-charge-touched-mothers-feet-and-took-blessings/">नये

नौसेना अध्यक्ष एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने पदभार ग्रहण किया, माता के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/30rc_m_85_30042024_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

मौके पर जिला के वरीय अधिकारी रहे मौजूद

मतदाताओं को बांटे जाने वाले वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप की अद्यतन स्थिति से वे अवगत हुए. इसके बाद मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा के मतदान केंद्र संख्या 159,160,162, 163 का निरीक्षण किया. मतदान केन्द्र 162 के बीएलओ व सुपरवाइजर की लापरवाही के कारण उन पर कारवाई करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ, अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुमंत तिर्की, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियार खलखो सहित अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-odia-book-distributed-among-98-children-of-odia-middle-school/">आदित्यपुर

: उड़िया मध्य विद्यालय के 98 बच्चों के बीच ओड़िया पुस्तक वितरित
[wpse_comments_template]