टार्जन राजा ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से की मुलाकात
माल्या से लेकर सहारा का पैसा लूटने वाले आप लोग
https://twitter.com/JMMKalpanaSoren/status/1856273848091476283कल्पना ने आगे लिखा है कि माल्या से लेकर सहारा का पैसा लूटने वाले आप लोग हैं. आपलोग इलेक्टोरल बांड से खरबों की लूट-खसोट करने वाले हैं. अरबपतियों के हाथों में देश की बेच देने वाले आप लोग हैं. लगातार ही रहे ट्रेन दुर्घटनाओं में आम जनों को मारने वाले आप लोग ही हैं.
आदिवासियों को जंगली कहने वाले आप लोग ही है
कल्पना ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों को जंगली कहने वाले आप लोग हैं. पूरे देश के आदिवासियों/मूलवासियों का खनिज लूटने वाले आप लोग हैं. कारगिल में कफन लूटने वाले आप हम पर ऊंगली उठायेंगे, नकली दवाईयां बेच खरबों कमाने वाले और देश में नशा का कारोबार फैलने वाले आप ही लोग हैं. हमारे विकास कार्यों की बराबरी करिए. साथ ही अपने कार्यों का हिसाब जनता को दीजिए. इसे भी पढ़ें -कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-issued-a-manifesto-in-the-name-of-seven-promises-and-firm-intentions/">कांग्रेसने सात वादे-पक्के इरादे के नाम से जारी किया घोषणा पत्र [wpse_comments_template]