कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण, नीरज चोपड़ा को मिला पद्मश्री सम्मान

New Delhi : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को इस साल के पद्म पुरस्कारों के विजेताओं को सम्मानित किया. पूर्व भाजपा नेता कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. उनके बेटे राजवीर सिंह ने यह अवार्ड ग्रहण किया. वहीं, भारत बायोटेक के प्रबंध निदेशक कृष्णा एला और संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कोविंद ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता जैवलिन ​थ्रोअर नीरज चोपड़ा और गायिका सुलोचना चव्हाण को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया. वहीं, टोक्यो पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत, पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल को राष्ट्रपति ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया.

इन्हें भी किया गया पद्म पुरस्कारों से सम्मानित

  • हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका प्रभा आत्रे को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है.
  • टोक्यो पैरालंपिक्स स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटर खिलाड़ी प्रमोद भगत को पद्म श्री से नवाजा गया.
  • पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता जैवेलिन थ्रोअर सुमित अंतिल को पद्म श्री मिला है.
  • गायिका सुलोचना चवन को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
  • आयरलैंड के प्रोफेसर रुट्गर कोर्टेनहोर्स्ट को आइरिश स्कूलों में संस्कृत के प्रयास के लिए पद्म श्री दिया गया है.
  • प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक सोनू निगम को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
  • लकड़ी पर नक्काशी करने वाले लद्दाख के कलाकार सेरिंग नामग्याल को पद्म श्री दिया गया.
इसे भी पढ़ें - इमरान">https://lagatar.in/no-confidence-motion-presented-against-imran-voting-on-31-fate-will-be-decided/">इमरान

के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश, 31 को वोटिंग, तय होगी तकदीर
[wpse_comments_template]