कोर्ट में आज तेजस्वी यादव पर आ सकता है फैसला, गुजरातियों को कहा था ठग)
कंगना के करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी
कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा है कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी. कहा कि संदीप सिंह और वो 13 साल से अधिक समय से दोस्त हैं और काफी समय से साथ में फिल्म करना चाहते थे. अब जब हमें सही विषय और किरदार मिल गया है तो हम इस पर काम करने को तैयार हैं. यह मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी...अन्य जानकारियां जल्द साझा की जायेंगी. इसे भी पढ़ें : QS">https://lagatar.in/qs-world-university-ranking-iit-bombay-made-it-to-the-top-150-universities-in-the-world-got-149th-rank/">QSWorld University Ranking : दुनिया की टॉप 150 यूनिवर्सिटी में IIT Bombay ने बनायी जगह, मिला 149वां रैंक
फिल्म और किरदार को बेहद सम्मान मिलेगा और याद रखा जायेगा
‘मैरी कॉम’, ‘अलीगढ़’, ‘सरबजीत’ और ‘झुंड’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके संदीप सिंह का दावा है कि इस फिल्म और किरदार को बेहद सम्मान मिलेगा और इसे याद रखा जायेगा. इसे दुनिया भर में हर भारतीय द्वारा पसंद किया जायेगा. कहा कि कंगना रनौत के साथ काम करने का मौका मिलना सपना पूरा होने जैसा है. कहा कि मैंने उन्हें पहले जिन फिल्मों का प्रस्ताव दिया, वे अभिनेत्री के तौर पर उनकी क्षमताओं के साथ न्याय नहीं करती थीं. इसलिए मैंने सही फिल्म का इंतजार किया. कंगना की अभिनय की क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए एक अच्छी पटकथा ढूंढना चुनौती थी. अब चूंकि मुझे एक महत्वपूर्ण विषय मिला है, जिसके साथ केवल वह ही न्याय कर सकती हैं, तो मैंने तुरंत उनसे संपर्क किया. उन्होंने कहा कि इस बार वह मना नहीं कर सकीं. इसे भी पढ़ें : पी">https://lagatar.in/ucc-cannot-be-imposed-on-people-says-p-chidambaram-bjp-trying-to-polarize-society/">पीचिदंबरम ने कहा, यूसीसी लोगों पर थोपा नहीं जा सकता, भाजपा समाज के ध्रुवीकरण की कोशिश में है [wpse_comments_template]