https://www.instagram.com/reel/DJg4IE7yJw-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> कांजीवरम साड़ी में कंगना रनौत का देसी अंदाज़ : एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में अपने जयपुर दौरे की तस्वीरे और वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर कीं इन तस्वीरों में वह पारंपरिक कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. उनका यह शाही और सादगी भरा लुक सोशल मीडिया पर लोगों को खासा पसंद आ रहा है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
alt="" width="600" height="400" /> कई यूज़र्स ने कमेंट कर उनकी तुलना रानी से करते हुए लिखा कि कंगना का अंदाज़ राजसी होते हुए भी बेहद सहज है. एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में वह पारंपरिक परिधान में मेकअप करती नज़र आईं, जहाँ वे एक हेरिटेज लुक मिरर के सामने बैठी दिख रही हैं.
alt="" width="600" height="400" /> कंगना रनौत ने अपने जयपुर दौरे के दौरान एक खास कार्यक्रम में शिरकत की. इस सेशन में कंगना ने अपने फिल्मी सफर, जीवन के संघर्षों और समकालीन मुद्दों पर बेबाक राय रखी. इस संवाद कार्यक्रम में कंगना ने अपने फिल्मी सफर, महिलाओं की भूमिका, राजनीति में अपनी एंट्री और देश के समकालीन मुद्दों पर खुलकर विचार साझा किए.