लोहड़ी पर कंगना ने शेयर की बचपन की याद, तापसी ने भी दी शुभकामनाएं

LagatarDesk: बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangna Ranaut ने फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने अपने बचपन की कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इन्होंने अपने बचपन की कुछ यादों को फैंस के साथ शेयर किया है. ये यादें लोहड़ी से जुड़ी हैं. इन तस्वीरों के कैप्शन में Kangna ने बताया कि वह बचपन में गांव के बच्चों के साथ लोहड़ी गाती थीं. कंगना बाकी बच्चों के साथ घर-घर घूम के पैसे और मिठाइयां इकट्ठा करती थीं. Taapsee और Sharad kelkar ने सोशल मीडिया पर सबको लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं. इसे भी पढ़ें: क्या">https://lagatar.in/will-the-voice-of-farmers-rights-remain-unheard/17555/">क्या

अनसुनी ही रह जाएगी किसानों के हक की आवाज? [caption id="attachment_17579" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/kan2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> घर-घर घूम कर पैसे और मिठाईयां ईकट्ठा करती थी कंगना[/caption]  

हिमाचल में लोहड़ी गाने की है परंपरा : कंगना

उन्होंने कहा कि लोहड़ी को गांव के बच्चे, शहर के बच्चों से ज्यादा enjoy करते थे. Kangna Ranaut ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- ‘हिमाचल में लोहड़ी गाने की एक परंपरा है. जब मैं छोटी थी तब, बच्चे एक ग्रुप बना कर, पड़ोसियों के पास जाकर लोहड़ी गाते थे और पैसे और मिठाइयां इकट्ठा करते थे. गांव में ज्वाइंट परिवार के बच्चे, शहर की न्यूक्लियर परिवार के बच्चों से ज्यादा enjoy करते थे. लोहड़ी की शुभकामनाएं’. इसे भी पढ़ें: भारत">https://lagatar.in/job-opportunities-in-india-decreased-peoples-problems-increased/17547/">भारत

में रोजगार के अवसर घटे, लोगों की मुश्किलें बढ़ी

बचपन में बहुत क्यूट दिखती थीं कंगना

Kangna अपने बचपन की इन तस्वीरों में काफी cute लग रही हैं. तस्वीरों में वो बहुत मासूम दिख रही हैं. एक फोटो में वे किसी चीज को ध्यान से देख रही हैं. उन्होंने purple color का ड्रेस और बालों में दो चोटी बनायी हुई हैं. [caption id="attachment_17572" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/kangna.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> गांव के बच्चे, शहर के बच्चों से ज्यादा enjoy करते थे लोहड़ी का त्योहार[/caption]

आये दिन विवादों में फंसी रहती हैं कंगना

Kangna Ranaut सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिये फैंस के साथ अपनी लाइफ और पुरानी यादों को शेयर करती हैं. इससे पहले भी वो अपने बचपन से जुड़े किस्सों और तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं. इन सबके अलावा Kangna इन दिनों काफी विवादों में फंसी थी. अपने बंग्लो को लेकर भी काफी विवादों में रही हैं Kangna. इसे भी पढ़ें: पूर्व">https://lagatar.in/former-chief-secretary-dk-tiwari-is-almost-certain-to-become-state-election-commissioner/17515/">पूर्व

मुख्य सचिव डीके तिवारी का राज्य निर्वाचन आयुक्त बनना लगभग तय [caption id="attachment_17576" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/lohri-special.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> तापसी ने फैंस को दी लोहड़ी की शुभकामनाएं[/caption]