धनबाद का काशीटांड बना कंटेनमेंट जोन, कोरोना जांच में जुटा प्रशासन

Dhanbad: धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत काशीटांड में कोरोना लोगों को अपनी चपेटे में लेता जा रहा है. इसे लेकर प्रशासन भी सतर्क हो चुका है. बताया जाता है कि बीते दिनों यहां 5 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने काशीटांड को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया. फिलहाल गांव के सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है.

देखें वीडियो-    

5 की कोरोना से मौत

बता दें कि लगभग 600 की आबादी वाले काशीटांड गांव में पिछले दो दिनों में एक महिला सहित 5 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो गई है. इसकी जानकारी जब जिला प्रशासन को मिली तो सबसे पहले गांव को सील कर दिया गया. इसके बाद गुरुवार को काशीटांड में जांच अभियान शुरू कर दिया गया. गुरुवार को लगभग 65 ग्रामीणों की कोरोना जांच की गई. इसमें 4 पॉजिटिव मरीज मिले थे. गुरुवार को कुल 100 ग्रामीणों का जांच करने का लक्ष्य रखा गया है.

AIIMS">https://lagatar.in/bumper-vacancy-in-aiims-delhi-tentative-date-of-interview-is-28-april/53358/">AIIMS

दिल्ली में निकली बंपर वैकेंसी, 28 अप्रैल इंटरव्यू का टेंटेटिव डेट

सेनिटाइज होगा गांव

जिला प्रशासन की टीम गांव के बाहर कैंप लगाकर बैठी है. इसमे गोविंदपुर बीडीओ संतोष कुमार और सीओ रामजी वर्मा अपनी निगरानी में ग्रामीणों की कोरोना जांच करा रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि पूरे गांव को सील कर सभी की जांच की जा रही है. इसके अलावा गांव को पूरी तरह सेनिटाइज किया जाएगा.