कपिल शर्मा ने 5 महीने बाद दिखायी बेटे त्रिशान की पहली झलक, पापा के गोद में अनायरा भी आयी नजर

LagatarDesk : पॉपुलर कॉमेडियन https://navbharattimes.indiatimes.com/topics/%E0%A4%95%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%B2-%E0%A4%B6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%BE"

data-tn="tn">कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अनायरा और त्रिशान की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में दोनों बच्चे कपिल शर्मा की गोद में नजर आ रहे हैं. ऐसे तो कपिल शर्मा ने अनायरा की फोटो पहले भी शेयर की है. लेकिन त्रिशान की फोटो बर्थ के 5 महीने बाद कपिल ने  शेयर की है. उनके दोनों बच्चे काफी प्यारे हैं. फैंस इस फोटो को काफी पंसद कर रहे हैं. यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

 फैंस के डिमांड पर फोटो शेयर कर लिखा ये कैप्शन  

कपिल शर्मा ने फादर्स  के खास मौके पर अपने दोनों बच्चों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. कपिल ने फोटो पर कैप्शन लिखा कि पब्लिक की पुरजोर मांग पर अनायरा और त्रिशान पहली बार एक साथ तस्वीर. बता दें कि अबतक इस फोटो में 1.4 मिलियन लाइक्स और 6801 कमेंट आ चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/CQWNauVgkeJ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CQWNauVgkeJ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

1 फरवरी को कपिल और गिन्नी बने थे दूसरी बार पेरेंट्स

बता दें कि कपिल और गिन्नी इसी साल 1 फरवरी को दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. कपिल शर्मा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की थी. हालांकि कपिल ने अपने बच्चे की फोटो पोस्ट नहीं की थी. इसे भी पढ़े : साउथ">https://lagatar.in/bauri-furious-over-comparison-with-south-indian-goon-said-irfan-ansari-should-apologize-publicly-in-24-hours/92778/">साउथ

इंडियन गुंडे से तुलना पर भड़के बाउरी, कहा- 24 घंटे में सार्वजनिक माफी मांगें इरफान अंसारी

2019 में अनायरा का हुआ था जन्म

कपिल और गिन्नी 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों 2019 में पहली बार पेरेंट्स बने थे. उन्होंने अनायरा को जन्म दिया था. बता दें कि कपिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर अपनी बेटी अनायरा की फोटो शेयर करते रहते हैं. लेकिन अपने बेटे की तस्वीर उन्होंने पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर की है. [wpse_comments_template]