https://www.instagram.com/reel/DJ5zVfmS4wa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> कपिल शर्मा की टीम ने शेयर किया पोस्ट : कपिल शर्मा की टीम की ओर से दास दादा का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा -आज दिल बहुत भारी है. हमने दास दादा को खो दिया है. एक आत्मा जो लेंस के पीछे थी, जिसने अनगिनत खूबसूरत पल ‘द कपिल शर्मा शो’ की शुरुआत से कैप्चर किए. वो एक असोसिएट फोटोग्राफर से कहीं बढ़कर थे. वो हमारा परिवार थे. हमेशा मुस्कुराते रहते थे, दयालु थे और हमेशा हमारे साथ थे. उनकी मौजूदगी से हमें रोशनी मिली ये उनके कैमरा से ही नहीं हुआ, बल्कि उनके हमारे साथ बिताए हर पल से हमें ऐसा ही महसूस हुआ. आपको कितना मिस किया जाएगा इस बात को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, दादा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. हर फ्रेम और हर दिल में आपकी याद जिंदा रहेगी.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
कपिल शर्मा के दास दादा का निधन, टीम हुई भावुक
Lagatar desk : कपिल शर्मा के लोकप्रिय टीवी शो द कपिल शर्मा शो के मशहूर फोटोग्राफर दास दादा अब इस दुनिया में नहीं रहे. वे शो के सेट पर न सिर्फ कैमरे के पीछे रहते थे .बल्कि कई बार एपिसोड के दौरान कैमरे के सामने भी नजर आते थे. कपिल शर्मा अक्सर दास दादा पर मज़ाकिया अंदाज में जोक्स भी किया करते थे, जिससे दर्शकों को भी खूब हँसी आती थी उनके निधन की जानकारी मिलते ही कपिल शर्मा की टीम ने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर कर है. पोस्ट में टीम ने दास दादा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया.