चुनावी सरगर्मी के बीच कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी, मोहन भागवत से पूछा, रामराज के बारे में क्या खयाल है?

NewDelhi :  यूपी विधानसभा का चुनाव सिर पर है. पंजाब और उत्तराखंड भी चुनाव के रास्ते पर है. इसे लेकर  नेताओं का एक दूसरे के खिलाफ हल्ला बोल जारी है. इस क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भाजपा के हिंदू राष्ट्र पर तंज कसते हुए आरएसएस के मोहन भागवत और पीएम मोदी से सवाल किया है कि रामराज के बारे में उनका क्या ख्याल है? इसे भी पढ़ें  : कलकत्ता">https://lagatar.in/calcutta-high-court-fines-sourav-ganguly-and-hidco-for-wrongful-allotment-of-land/">कलकत्ता

हाई कोर्ट ने सौरभ गांगुली और HIDCO पर जुर्माना लगाया, गलत तरीके से जमीन आवंटन का मामला

रामराज्य से मेरा मतलब हिंदू राज से नहीं है

सिब्बल कहते हैं कि राम राज्य से मेरा मतलब हिंदू राज से नहीं है. मेरा मतलब है राम राज, भगवान का राज्य. मेरे लिए राम और रहीम एक ही हैं. मैं सत्य और धार्मिकता के एक ईश्वर के अलावा किसी अन्य ईश्वर को स्वीकार नहीं करता.  उन्होंने सवाल दागा, क्या कहते हैं भागवत जी? क्या कहते हैं मोदी जी? बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर बनने की शुरुआत होते ही देश में रामराज की चर्चा भी शुरू हो गयी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों कहा था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के साथ ही अन्य स्थानों पर भी मंदिरों को मुक्त कराया जायेगा. इसे भी पढ़ें  :  देश">https://lagatar.in/nearly-half-of-rural-obcs-in-the-country-obc-families-in-seven-states-have-the-largest-number-in-rural-areas-survey/">देश

में लगभग आधे ग्रामीण OBC, सात राज्‍यों के ग्रामीण क्षेत्रों में ओबीसी परिवार सबसे अधिक : सर्वे

योगी ने कई शहरों के नाम बदल दिये हैं

जान लें कि विपक्षी हमले से बेपरवाह योगी ने कई शहरों के नाम बदल दिये हैं. कई नाम बदलने की कवायद जारी है.  इसे लेकर विपक्ष योगी सरकार के खिलाफ लामबंद होने की कोशिश में है. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी रहने से विपक्ष को उम्मीद है कि इससे उन्हें फायदा मिलेगा.  भाजपा के खिलाफ लोगों का गुस्सा सामने आयेगा.  हालांकि सीएम योगी का कहना है कि पश्चिमी यूपी में राकेश टिकैत के नेतृत्व में चल रहे किसान आंदोलन का चुनाव में कोई प्रभाव नहीं दिखेगा. योगी  आदित्यनाथ का आरोप है क विपक्ष किसानों के आंदोलन को धन मुहैया कराकर भड़काने में लगा है. [wpse_comments_template]