कर्नाटक : विस्फोटक भरा ट्रक में हुआ धमाका, 8 मजदूरों की गई जान,पीएम मोदी ने जताया दुख

Karnataka : कर्नाटक के शिवमेगा जिले में ट्रक में धमाका हुआ है. ट्रक में विस्फोटक लदा था. घटना में 8 मजदूरों की मौत हो गयी है. मौत के खबर के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया है. मिली जानकारी के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाकों में झटके महसूस किये गये है. लोगों को ऐसा लगा की जोरदार भूकंप के झटके आ रहे है. इसे भी पढ़ें -जानिए">https://lagatar.in/know-which-choice-number-of-vehicles-in-jharkhand-has-the-highest-demand-and-its-price/19807/">जानिए

झारखंड में गाड़ियों के किन Choice नंबरों की सबसे ज्यादा है डिमांड और उसकी कीमत

8 लोगों की हुई मौत

जिला कलेक्टर नन्द शिवकुमार ने अनुसार हुनासोडू गांव में रेलवे क्रेशर स्थल पर एक डायनामाइट विस्फोट लगभग 10 बजे हुआ है. और विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गयी है. अभी तक मरने वाले लोगों का सही आकड़ा नहीं मिल पाया है. ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि 8 लोगों की ही जान गयी है. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/public-interest-litigation-filed-in-jharkhand-high-court-for-eds-office/19845/">रांची

:  ईडी के कार्यालय के लिए झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

पीएम मोदी ने इस घटना में दुख प्रकट किया है. पीएम मोदी ने कहा कि शिवमोग्गा में जानमाल के नुकसान से आहत. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. प्रार्थना है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं. राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. इसे भी पढ़ें -उड़ीसा">https://lagatar.in/orissa-to-delhi-an-adventurous-inaccessible-journey-which-has-not-yet-made-it-to-the-media/19836/">उड़ीसा

से दिल्ली : एक दुस्साहसिक-दुर्गम यात्रा, जो अब तक मीडिया में जगह नहीं बना पायी है    

विस्फोटक के लिए जिम्मेदार कौन है, इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं

पुलिस के अनुसार विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाया जा रहे था. रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ. पत्थर तोड़ने के दौरान धमाका हुआ है. विस्फोट इतना जोरदार था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार पड़ गई हैं. विस्फोटट कैसे हुआ और इसके लिए कोई जिम्मेेदार है, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-lalu-prasad-yadavs-health-critical-stir-in-rims-paying-ward/19830/">रांची:

लालू प्रसाद यादव की सेहत गंभीर, रिम्स के पेइंग वार्ड में बढ़ी हलचल