Karnataka : विजयपुरा जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा बसवाना बागेवाड़ी तालुक के मनागुली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जिसमें दो एक्सयूवी कार और एक निजी बस आपस में भिड़ गयीं. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में मारे गए लोगों की पहचान फिलहाल नहीं हो पायी है. मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है, क्योंकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. https://twitter.com/PTI_News/status/1925045142358262081
विजयपुरा एसपी लक्ष्मण निंबर्गी ने बताया कि एक महिंद्रा एक्सयूवी 300 सोलापुर की ओर जा रही थी, तभी चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और सड़क की दूसरी ओर मुंबई से बल्लारी जा रही एक निजी बस से टकरा गयी. इसी दौरान पीछे से आ रही एक अन्य एक्सयूवी भी आकर टकरा गयी. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-tspcs-top-commander-gautam-yadav-arrested-from-banaras/">पलामू
: TSPC का टॉप कमांडर गौतम यादव बनारस से गिरफ्तार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस मृतकों के शिनाख्त में भी जुटी हुई है. इधर दुर्घटनास्थल पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित रहा, लेकिन अब यातायात को धीरे-धीरे सामान्य किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/illegal-coal-trade-coal-is-reaching-the-factory-directly-from-new-birsa-and-old-birsa-mines-of-ramgarh/">अवैध
कोयला कारोबारः रामगढ़ के न्यू बिरसा व ओल्ड बिरसा माइंस से सीधे फैक्टरी पहुंच रहा कोयला