ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए केजरीवाल, समन को अवैध व गिरफ्तार करने की साजिश करार दिया

NewDelhi :  इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले की जांच कर रही है. ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर आज पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन खबर आ रही है कि अरविंद केजरीवाल आज ईडी ऑफिस नहीं जायेंगे. उन्होंने ईडी के समन पर अपना जवाब भेजा है. आम आदमी पार्टी (AAP) के अनुसार, केजरीवाल ने ईडी के समन को अवैध करार दिया. उन्होंने अपने जवाब में लिखा कि ईडी की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं, लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है. उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है. वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं.

पिछले दो समन पर भी सीएम नहीं हुए थे पेश  

बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन जारी कर 3 जनवरी को पेश होने को कहा था. इससे पहले भी ईडी ने दो बार (दो नवंबर और 21 दिसंबर) सीएम को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. उन्होंने दोनों समन को गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताते हुए समन को तुरंत वापस लेने की मांग की थी. उन्होंने लिखा था कि अपना जीवन पारदर्शिता और ईमानदारी से गुजारा है और उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा था कि वह किसी भी कानूनी समन को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. [wpse_comments_template]