दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज ED दफ्तर नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में ED को पत्र लिखा है। "ED की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना… https://t.co/LS3SeCsHhA
">https://t.co/LS3SeCsHhA">https://t.co/LS3SeCsHhA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January">https://twitter.com/AHindinews/status/1742391045823094910?ref_src=twsrc%5Etfw">January
3, 2024
ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए केजरीवाल, समन को अवैध व गिरफ्तार करने की साजिश करार दिया
NewDelhi : इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले की जांच कर रही है. ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर आज पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन खबर आ रही है कि अरविंद केजरीवाल आज ईडी ऑफिस नहीं जायेंगे. उन्होंने ईडी के समन पर अपना जवाब भेजा है. आम आदमी पार्टी (AAP) के अनुसार, केजरीवाल ने ईडी के समन को अवैध करार दिया. उन्होंने अपने जवाब में लिखा कि ईडी की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं, लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है. उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है. वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं.