Nairobi : पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या जनता के विरोध प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में है. बता दें कि केन्या की सरकार ने हाल ही में नया वित्त बिल पेश किया था. इस बिल में कई सामानों के टैक्स में बढ़ोतरी की गयी. इन बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ केन्या की जनता सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन कर पही है. खबरों के अनुसार पुलिस कार्रवाई में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है. विरोध प्रदर्शनों को नियंत्रण में करने के लिए सेना को उतारा जा चुका है. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette">
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ADVISORY FOR INDIAN NATIONALS IN KENYA
In view of the prevailing tense situation, all Indians in Kenya are advised to exercise utmost caution, restrict non-essential movement and avoid the areas affected by the protests and violence till the situation clears up. — India in Kenya (@IndiainKenya) June">https://twitter.com/IndiainKenya/status/1805698054550331419?ref_src=twsrc%5Etfw">June
25, 2024
MP Babu Owino climbs over Parliament gates to join anti-Finance Bill protests pic.twitter.com/xoIegvfP0x
">https://t.co/xoIegvfP0x">pic.twitter.com/xoIegvfP0x
— Citizen TV Kenya (@citizentvkenya) June">https://twitter.com/citizentvkenya/status/1805754641524633837?ref_src=twsrc%5Etfw">June
26, 2024
प्रदर्शनकारी पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर संसद में घुस गये
विरोध कर रहे लोगों ने केन्या की संसद में घुसने की कोशिश की और एक हिस्से में आग भी लगा दी. राजधानी नैरोबी में प्रदर्शनकारियों का समूह पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर संसद में घुस गया था. आंसू गैस के गोले छोड़े जाने और हिंसा की खबरों के बीच केन्या के शीर्ष नेता ने सुरक्षा का संकल्प दोहराते हुए संसद पर हमले को सुरक्षा के लिए खतरा बताया. कहा कि ऐसी अशांति किसी भी कीमत पर दोबारा नहीं होगी.नये वित्त बिल को लेकर पिछले दिनों केन्या में उग्र विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गये
नये वित्त बिल को लेकर पिछले दिनों केन्या में उग्र विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गये. भीड़ को हटाने के लिए सुरक्षाबलों आंसू गैस के गोले छोड़े. जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों में शामिल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बहन भी आंसू गैस के गोले की चपेट में आ गयी. मीडिया में आयी खबरों के अनुसार नये वित्त बिल के खिलाफ केन्याकी जनता नें आक्रोश है. देश में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. आक्रोशित जनता सात दिनों से सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है. रैलियां निकाली जा रही है.भारतीय नागरिकों को हिंसाग्रस्त इलाकों में न जाने की अपील
भारत ने इस अफ्रीकी देश में रह रहे अपने नागरिकों अत्यधिक सावधान` रहने की सलाह दी है. राजधानी नैरोबी स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक परामर्श जारी करते हुए कहा, मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, केन्या में सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अनावश्यक आवाजाही से बचने और हालात सामान्य होने तक विरोध-प्रदर्शनों और हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी जाती है. एक अनुमान के अनुसार, वर्तमान समय में लगभग 20,000 भारतीय केन्या में रह रहे हैं. [wpse_comments_template]