#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/giN8NwnkOA">pic.twitter.com/giN8NwnkOA
त्रिशूर, केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री रामास्वामी मंदिर में पूजा की और दर्शन किए। pic.twitter.com/giN8NwnkOA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January">https://twitter.com/AHindinews/status/1747483509860766093?ref_src=twsrc%5Etfw">January
17, 2024
केरल : पीएम मोदी ने पारंपरिक परिधान पहनकर भगवान कृष्ण के मंदिर में पूजा-अर्चना की
Thrissur (Kerala) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के गुरुवायूर में विख्यात भगवान कृष्ण मंदिर में बुधवार को पूजा-अर्चना की. इस दौरान पीएम पारंपरिक परिधान ‘मुंडू’ और ‘वेष्टि’ (सफेद शॉल) पहने नजर आये. पूजा-अर्चना के बाद मोदी ने अपने परिधान बदले और सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल हुए. उन्होंने वर-वधू को मालाएं दीं. जिसको उन्होंने एक-दूसरे को पहनायीं. मौके पर मौजूद ममूटी, मोहनलाल, दिलीप समेत कई फिल्मी सितारों ने प्रधानमंत्री ने बातचीत की. प्रधानमंत्री के दौरे के कारण मंदिर में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.