खगड़िया : गंगा स्नान करने गये युवक की डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम
Khagaria : खगड़िया में दिवाली के दिन गंगा स्नान करने गया लड़का डूब गया. ये मामला खगड़िया के परबत्ता नगर पंचायत के करना गांव का है. वहीं मृतक की पहचान 17 वर्षीय आदित्य राज के रूप में हुई है. जो अपने नाना साहेब सिंह के घर पर रहता था. जानकारी के मुताबिक, करना गांव निवासी साहेब सिंह का 17 वर्षीय नाती आदित्य दिवाली के दिन ही अपने घर से गंगा स्नान की बात कहकर निकला था. जब काफी देर बाद भी वो वापस नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी. जिसके बाद परिवार के लोग गंगा घाट पर पहुंचे. जहां उन्हें आदित्य का चप्पल और मोबाइल नदी किनारे मिला. लोगों को इस बात की आशंका थी कि नहाने के क्रम में आदित्य नदी में डूब गया. वहीं शुक्रवार को उसका शव बरामद किया गया. जिसके बाद उसके घर में कोहराम मच गया