खैरा की गिरफ्तारी बदले की राजनीति, कांग्रेस ने कहा, यह विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश

New Delhi : कांग्रेस ने आज गुरुवार को अपने विधायक सुखपाल सिंह खैरा को पंजाब पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने को बदले की राजनीति करार दिया है. आरोप लगाया कि राज्य की आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

      नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह कदम विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट किया, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा जी की गिरफ्तारी पंजाब सरकार की बदले की राजनीति का प्रमाण है. आम आदमी पार्टी की सरकार का यह कदम विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश है. यह सर्वथा गलत है. उन्होंने कहा, हम सब सुखपाल जी के साथ हैं.

 अमरिंदर सिंह राजा वडिंग आम आदमी पार्टी सरकार बरसे

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग भी राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार बरसे. आरोप लगाया कि  इस गिरफ्तारी के जरिए मुद्दों से भटकाने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि पंजाब पुलिस ने 2015 के मादक पदार्थ मामले के संबंध में आज गुरुवार को कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को हिरासत में ले लिया. विधायक के परिवार के सदस्यों ने यह दावा किय है.हालांकि, खैरा को हिरासत में लिये जाने पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. [wpse_comments_template]