खड़गे व राहुल ने अमित शाह से फोन पर की बात, स्थिति की जानकारी ली

पहलगाम में आतंकी हमला: 26 लोगों की मौत, देशभर में गुस्सा और राजनीतिक एकजुटता LagatarDesk :  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने एकजुटता दिखायी है और सरकार को हर संभव मदद करने का भरोसा जताया है. इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन पर बात की और पीड़ितों के परिजनों को न्याय दिलाने की बात कही. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, सीएम उमर अब्दुल्ला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कर्रा से बात की है और स्थिति की जानकारी ली है. उन्होंने लिखा कि पीड़ितों के परिवार न्याय और हमारे पूर्ण समर्थन के हकदार हैं. https://twitter.com/RahulGandhi/status/1914847673766809699

मल्लिकार्जुन खड़गे  ने कहा कि कल रात गृह मंत्री, उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस के नेताओं से आतंकी हमले को लेकर बातचीत हुई. इस हमले के दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए और जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उन्हें न्याय मिलना चाहिए. इस मुश्किल समय में सभी को मिलकर एकजुट होकर काम करना चाहिए. यह हमला सरहद पार से किया गया है, इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए. सरकार को चाहिए कि वह सभी राजनीतिक दलों से बातचीत करे और जम्मू-कश्मीर में लोगों और खासकर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाये. https://twitter.com/kharge/status/1914863589036597534

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गयी. इस हमले के बाद केंद्र और राज्य सरकारों में हड़कंप मच गया है. पूरे घटनाक्रम को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलाई, जिसमें आईबी प्रमुख, गृह सचिव, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यूएई दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटने का फैसला किया.