जेपी नड्डा के बयान पर बरसे खड़गे, पूछा, राहुल गांधी कभी राष्ट्रविरोधी हो सकते हैं? माफी तो मोदी जी को मांगनी चाहिए

NewDelhi : कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बारे में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, लोकतंत्र के बारे में अगर कहीं भाषण होता है और कोई उस पर बात करे तो क्या वो राष्ट्रविरोधी होते हैं? खुद मोदी जी ने 6-7 देशों में जाकर भारत के नागरिकों का अपमान किया है, तो पहले उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

भाजपा चाहती है कि राहुल गांधी माफी मांगे :  जेपी नड्डा

बता दें कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज शुक्रवार को पांचवां दिन था. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिये गये बयान के लिए भाजपा संसद में माफी मांगने की बात पर अड़ी हुई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, भाजपा चाहती है कि राहुल गांधी माफी मांगे. जेपी नड्डा की मांग पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कडी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें और भाजपा को आईना दिखाया. इसे भी पढ़ें : जेपी">https://lagatar.in/jp-nadda-attacked-rahul-said-he-has-become-a-permanent-part-of-the-toolkit-working-against-india/">जेपी

नड्डा हुए राहुल पर हमलावर, कहा, वे भारत के खिलाफ काम करने वाले टूलकिट का स्थायी हिस्सा बन गये हैं

मैं जेपी नड्डा के बयान की निंदा करता हूं :  मल्लिकार्जुन खड़गे

इस क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं जेपी नड्डा के बयान की निंदा करता हूं. कहा कि अगर राहुल गांधी को संसद में बोलने का मौका मिला तो वो सारी बातें जरूर बताएंगे इसलिए वो डर रहे हैं. वे उन्हें सदन में क्यों बोलने का मौका नहीं दे रहे हैं? वो खुद ही राष्ट्रविरोधी हैं और दूसरों को वो राष्ट्रविरोधी कह रहे हैं, क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. और वो अडानी मामले, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को छुपाने के लिए वो ऐसी बातें कर रहे हैं. खड़गे ने सवाल किया, क्या राहुल गांधी कभी राष्ट्रविरोधी हो सकते हैं?. इसे भी पढ़ें :  बजट">https://lagatar.in/budget-session-ruckus-on-the-issue-of-rahul-adani-proceedings-of-lok-sabha-and-rajya-sabha-adjourned/">बजट

सत्र : राहुल-अडानी के मुद्दे पर आज भी हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

राहुल गांधी देश विरोधी टूलकिट का परमानेंट हिस्सा बन गये हैं -नड्डा

जान लें कि आज शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस भी अब देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गयी है. जनता के बार-बार नकारने के बाद अब राहुल गांधी इस देश विरोधी टूलकिट का परमानेंट हिस्सा बन गये हैं. एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. जी-20 की बैठक भारत मे हो रही हैं लेकिन राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश, देश की जनता, सदन और पूर्ण बहुमत से चुनी हुई सरकार का अपमान करते हैं. [wpse_comments_template]