रांची में गरजे खड़गे, BJP कुछ भी कर ले, हम डरने और झुकने वाले नहीं
अब सरना कोड के लिए लड़ेंगे Ranchi : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम डरेंगे नहीं और झुकेंगे नहीं. नेशनल हेराल्ड, कौमी आवाज और नवजीवन तीन पेपर का जिक्र करते हुए कहा कि इन तीनों ने आजादी के समय लोगों को जागृत करने का काम किया. इस पेपर को जिंदा रखने के लिए सोनिया गांधी ने काफी मेहनत की. लेकिन आज BJP के लोग उन पर ED और जेल भेजने का काम कर रहे हैं. हम डरेंगे नहीं और झुकेंगे नहीं. जो झुकाने की कोशिश करेगा, वह खुद झुकेगा. झुकाने वाला चाहिए. सरकार झुकती है. राहुल गांधी ने सरकार को झुकाया. नेशनल हेराल्ड स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने के लिए था. पंडित नेहरू 10 साल जेल भी गये. क्या बीजेपी और आरएसएस के लोग आजादी की लड़ाई के लिए जेल गये. ऐसे लोग देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं. जो अच्छा लिखता व बोलता है, उसको भी जेल में डाल देते हैं खड़गे ने कहा कि आज जो अच्छा लिखता और बोलता है उसको भी जेल में डाल देते हैं. फ्रीडम ऑफ स्पीच को मोदी और शाह ने दबाकर रखा है. ईडी और सीबीआई केस कर रहे हैं. ईडी ने 200 केस किये, जिसमें सिर्फ दो को ही सजा मिली. मंईयां योजना से सभी महिलाएं खुश हैं खड़गे ने मंईयां योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इस योजना से सभी महिलाएं खुश हैं. कांग्रेस और जेएमएम की सरकार मिलकर काम कर रही है. 56 सीट लाकर मजबूत सरकार झारखंड में है. जो भी वादे किए हैं, उसे निभा रहे हैं. कोई भी शिकायत नहीं है. संविधान को बचाने का काम करना है खड़गे ने कहा कि संविधान को बचाने का काम करना है. अगर इस काम में इंटरेस्ट नहीं लेंगे तो फिर से गुलाम बन जाएंगे. भाजपा गरीबों को कुचलने का काम कर रही है. आने वाली जनगणना में सरना कोड के लिए लड़ेंगे. धर्म की रक्षा भाजपा और पीएम मोदी नहीं कर सकते हैं. सरना कोड के लिए सीएम हेमंत सोरेन से भी कहूंगा. भीमराव अंबेडकर, महात्मा बुद्ध और महावीर भी सरना समाज को पसंद करते थे. उन्होंने कहा कि संविधान बचाओ रैली 40 दिन तक चलेगा. जिला, प्रखंड और बूथ लेवल पर काम करना होगा.