खड़गे ने कहा, बंटेंगे तो कटेंगे...आतंकी वाली भाषा....योगी ने रजाकारों का जिक्र कर खड़गे परिवार का पुराना जख्म कुरेदा

Mumbai : पिछले तीन दिन से कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी मुझपर नाराज हैं. मैं कह रहा हूं खड़गे जी... एक योगी के लिए देश सबसे पहले है. मेरे नेता मोदी जी के लिए देश पहले है. लेकिन आपके लिए कांग्रेस का तुष्टीकरण सर्वोपरि है... आपको गुस्सा करना है तो हैदराबाद के निजाम पर करिए.  निजाम के रजाकारों ने आपके गांव को जलाया था, हिंदुओं की निर्मम हत्या की थी... यह कहते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के अचलपुर में महायुति की चुनावी रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमला बोला. जान लें कि चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष और यूपी के सीएम योगी के बीच तीखा वार-पलटवार शुरू हो गया है. सोमवार को खड़गे ने महाराष्ट्र की चुनावी रैलियों मे योगी के भाषणों पर हमलावर होते हुए उन पर आतंकी जैसी भाषा बोलने का आरोप लगाया था. उसी का जवाब देते हुए आज मंगलवार को अचलपुर की चुनावी रैली में योगी ने तुर्की ब तुर्की जवाब दिया. योगी ने हैदराबाद के निजाम और रजाकारों का जिक्र करते हुए खड़गे को कटघरे में खड़ा किया. कहा कि वह अपने परिवार के ऊपर हुए अत्याचारों को भी भूल गये हैं.

वोट बैंक के खातिर भूल गये परिवार का बलिदान

योगी ने याद दिलाया कि मल्लिकार्जुन खड़गे का गांव हैदराबाद के निजाम के अधीन था. कहा कि भारत जब अंग्रेजों का गुलाम था, तो उस समय कांग्रेस नेतृत्व ने मुस्लिम लीग के साथ मिलकर मौन साध लिया था. इसीलिए मुस्लिम लीग को लोग उस समय हिंदुओं की चुन चुनकर हत्या कर रहे थे. इसी दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे का गांव भी जलाया गया था, जिसमें उनकी मां सहित परिवार की मौत हो गयी थी. लेकिन खड़गे जी ये सब नहीं बताते, क्योंकि जानते हैं कि अगर ऐसा बोलेंगे तो उनका(कांग्रेस) मुस्लिम वोट खिसक जायेगा. आरोप लगाया कि खड़गे वोट बैंक के लिए अपने परिवार का बलिदान भी भूल गये.

गरीबों की जमीन हड़पने वाले का टिकट यमराज काटेंगे

योगी आदित्यनाथ ने कहा, सभा में चेताते हुए कहा, अगर हम बंटे तो गणपति पूजा पर हमला होगा. लैंड जिहाद के तहत आपकी जमीनें हड़प ली जायेंगी. बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जायेगी. कहा कि आज यूपी में कोई लव जिहाद या लैंड जिहाद नहीं है. हमने पहले ही ऐलान कर दिया था कि अगर कोई हमारी बेटियों की सुरक्षा में बाधा डालेगा, सरकारी और गरीबों की जमीन हड़पेगा तो यमराज उसका टिकट काटने के लिए तैयार रहेंगे. योगी ने कहा, यूपी में माफिया थे. पिछली सरकार उन्हें सुरक्षा देती थी. अब वे सभी जहन्नुम`की राह पर हैं

बटेंगे तो कटेंगे... ये बोलना साधु का काम नहीं है

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को पीएम मोदी के एक है तो सेफ हैं... और योगी के बंटेंगे तो कटेंगे नारे की आलोचना की थी. झारखंड के छतरपुर (पलामू) में कहा था कि ये खुद काट रहे, खुद बांट रहे हैं. दोनों पहले तय कर लें कि नारा कौन सा चलेगा? योगी पर हमलावर होते हुए कहा, वे कहते हैं बटेंगे तो कटेंगे. ये बोलना साधु का काम नहीं है. ये बात कोई आतंकी ही बोल सकता है. आप नहीं बोल सकते. कह था कि कोई नाथ संप्रदाय का साधु ऐसी बात बोल ही नहीं सकता