खड़गे ने PM को लिखा पत्र, जाति जनगणना पर सभी दलों से संवाद की मांग

LagatarDesk :   कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जाति जनगणना पर सभी राजनीतिक दलों के साथ बातचीत करने की अपील की है. अपने पत्र में उन्होंने समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों को उनका हक दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही है. खड़गे ने अपने पत्र में सुझाव दिया कि जाति सर्वेक्षण के लिए तेलंगाना सरकार का मॉडल अपनाया जाए. इसके अलावा उन्होंने आरक्षण की सीमा को 50% से बढ़ाने और निजी शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण लागू करने की मांग की. उन्होंने इसके लिए संविधान के अनुच्छेद 15(5) को जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह भी किया है. खड़गे ने यह भी कहा कि जाति जनगणना को समाज को बांटने वाली नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने वाली पहल के रूप में देखा जाना चाहिए. https://twitter.com/PTI_News/status/1919596348254404617

https://twitter.com/PTI_News/status/1919603389949710627