खरसावां : रांची के तमाड़ में हुई सड़क दुर्घटना में आमदा के युवक की मौत

Kharsawan : खरसावां से रांची जाने के क्रम में तमाड़ के रुगड़ी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में खरसावां के आमदा नया बाजार के एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात करीब डेढ़ बजे आमदा के अमित सुरी (33), कौशल केशरी (22) व चक्रधरपुर के अरविंद प्रधान (35) एक कार से रांची जा रहे थे. इस दौरान टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 में तमाड़ के रुगड़ी चौक के पास कार के साथ एक हाइवा की आमने-सामने भिडंत हो गयी. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गये. साथ ही तीन कार सवार गंभीर रुप से घायल हो गये. [caption id="attachment_277705" align="aligncenter" width="197"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/Kharsawan-suri-197x300.jpg"

alt="" width="197" height="300" /> मृतक का फाइल फोटो.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-transgenders-contributed-in-tata-steel-tube-division/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील ट्यूब डिवीजन में दो ट्रांसजेंडर ने दिया योगदान
स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने तीनों को सोमवार की देर रात तमाड़ अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने अमित सुरी को मृत घोषित कर दिया. साथ ही घायलों का प्राथमिक उपचार कर रांची रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में घायल अरविंद प्रधान के सिर में चोट लगी है. उसे इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती किया गया है. कौशल केशरी को कमर में हल्की चोट लगी है. प्राथमिक उपचार कर उसे घर भेज दिया गया है. अमित सुरी उर्फ रिकी सुरी के शव का पोस्टमार्टम कर देर शाम आमदा में अंतिम संस्कार कर दिया गया. [wpdiscuz-feedback id="u7uwftl9y3" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]