की न्यूज डायरी।।26 मई।। SC ने वेश्यावृत्ति को माना पेशा। जेपी नड्डा 5 जून को रांची में। सैनिक मार्केट में दुकानदारों का त्राहिमाम। राष्ट्रीय खेल घोटाला में CBI रेड। मथुरा मामले पर सुनवाई पूरी। बिहार की खबरें पढ़ें व वीडियो देखें।।
लोगों ने टाटानगर स्टेशन लाकर आरपीएफ को सौंपा
लोगों ने पूछा तो उसने अपना नाम पता बताया. इसके बाद लोगों ने उसे टाटानगर स्टेशन लाकर आरपीएफ को सौंप दिया. आरपीएफ के जवानों ने इसकी सूचना खरसावां के आमदा ओपी पुलिस को दी. ओपी पुलिस ने गणेश गुंदवा के परिजनों को इसकी जानकारी दी. गुरुवार सुबह उसके परिजन टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से गणेश को लेकर घर वापस लौटे. इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-acb-caught-ranger-taking-bribe-one-crore-rupees-seized-from-government-residence/">मनोहरपुर: एसीबी ने घूस लेते रेंजर को पकड़ा, सरकारी आवास से एक करोड़ रुपए जब्त [wpse_comments_template]