उत्कल गौरव मधुसुदन दास की पुण्यतिथि 4 फरवरी को, खरसावां राजवाड़ी परिसर में दी जाएगी श्रद्धांजलि

Kharsawan: सामाजिक संगठन उत्कल सम्मीलनी के तत्वावधान में शुक्रवार को खरसावां राजवाड़ी परिसर में 11 बजे उत्कल गौरव स्व मधुसुदन दास की पुण्यतिथि मनाई जाएगी. उत्कल सम्मीलनी के जिला महासचिव सुशील षाडंगी ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए श्रद्धांजलि दी जाएगी. मालूम हो कि स्व. मधुसुदन दास ने ओडिया भाषा, साहित्य व संस्कृति के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसे भी पढ़ें: कुचाई:">https://lagatar.in/kuchai-deputy-commissioner-reviews-the-progress-of-development-plans-stresses-on-strengthening-infrastructure/">कुचाई:

उपायुक्त ने की विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा, आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर बल

स्व. मधुसुदन दास के प्रयास से हुआ था उत्कल सम्मीलनी का गठन

सुशील षाडंगी ने बताया कि मधु बाबू का जन्म 28 अप्रैल 1848 को ओडिशा के कटक जिला में हुआ था, जबकि उनका निधन चार फरवरी 1934 को हुआ था.मधु बाबू पेशे से बैरिस्‍टर थे. उनके अथक प्रयास से 1903 में सामाजिक संगठन उत्कल सम्मीलनी का गठन हुआ था. इसके पश्चात एक अप्रैल 1936 में स्वतंत्र ओडिशा प्रदेश के गठन में भी उन्‍होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-was-the-hottest-city-in-the-state-on-thursday-with-a-maximum-temperature-of-29-9-degree-celsius/">जमशेदपुर

गुरुवार को राज्य का सबसे गर्म शहर रहा, अधिकतम ताममान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा
[wpse_comments_template]