खूंटी : पीएलएफआई एरिया कमांडर लाका पाहन के दस्ता और पुलिस के बीच मुठभेड़

खूंटी : जलमय जंगल के पास पीएलएफआई एरिया कमांडर लाका पाहन के दस्ता और पुलिस के बीच  मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ सर्च ऑपरेशन के दौरान बंदगांव थाना क्षेत्र के जलमय जंगल में हुई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में पीएलएफआई उग्रवादी डेरा डारे हुए थे. जिसके बाद पुलिस रविवार की रात लगभग 10 बजे मुरहू थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठन कर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सड़क पर आते हुए बाइक में सवार कुछ लोग दिखाई दिये. जो हथियार लिये हुए थे. पुलिस ने पीछा करते हुए रूकने का हिदायत दी. तब तक उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

 पुलिस ने 7 राउंड फायरिंग की

पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, लेकिन रात के अंधेरा और जंगल का फायदा उठाते हुए उग्रवादी जंगल की ओर भाग गये. पुलिस की तरफ से 27 राउंड फायरिंग हुआ. वहीं उग्रवादियों ने 30 से ज्यादा राउंड फायर की. मौके से पुलिस ने एके 47 के 9 खोखा और इंसास राइफल का 4 खोखा और दो बाइक बरामद किया.

अंधेरा में जंगल का फायदा उठा कर भागने में हुए सफल

मुठभेड़ में मुरहू थानेदार विक्रांत कुमार,  एएसआई फिलिप कुजुर एसआई बिट्टु रजक नेतृत्व कर रहे थे. वहीं बंदगांव से एसआई सतीश कुमार के साथ पुलिस के जवान शामिल थे. मुरहू थानेदार विक्रांत कुमार ने बताया कि एरिया कमांडर  लाका पाहन के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी ,जिसमें खुद लाका पाहन लोबिन और नोबेल शामिल थे. अंधेरा में जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल हुए.

[wpse_comments_template]

https://wp.me/pd6imw-kDb

">https://wp.me/pd6imw-kDb">https://wp.me/pd6imw-kDb